Uttrakhand

जंगल में लगी आग, वन विभाग ने पाया काबू

मसूरी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मसूरी गुरु नानक स्कूल के पास अचानक से जंगल में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय निवासी जसवीर कौर ने बताया कि दोपहर के समय अचानक से गुरु नानक स्कूल के निचले वाले हिस्से के जंगल में आग लग गई, जिससे पूरी क्षेत्र में धुआं फैल गया। स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से जंगल के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वन विभाग की टीम ने कहा कि जंगल में आग लगने की जांच की जा रही है। सभी से अपील की गई है कि गर्मी के समय पर सभी लोग सतर्क रहें और जंगल में किसी प्रकार की बीड़ी सिगरेट आदि का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानबूझकर जंगल में आग लगाता है तो उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) सोनकर/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top