RAJASTHAN

आफरी में पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

आफरी

जोधपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद-शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान, जोधपुर में पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून के 69 प्रशिक्षु अधिकारियों के एक समूह ने अमलेंदु पाठक, भा.व.से., व्याख्याता के नेतृत्व में भाग लिया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एम. आर. बालोच ने आफरी द्वारा जैव विविधता, वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को विस्तार से बताते हुए पश्चिमी पारिस्तिथिकी तंत्र में इनकी उपयोगिता का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में डॉ. तरुण कान्त, वैज्ञानिक-जी एवं समूह समन्वयक (शोध) ने पृथ्वी दिवस की थीम-पृथ्वी बनाम प्लास्टिक पर पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाली हानि को रीसाइक्ल व अपसाइक्ल के द्वारा निदान को विस्तार से बताया। अमलेंदु पाठक ने भ्रमण कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम में समस्त प्रभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता सिंह, प्रभागाध्यक्ष, विस्तार प्रभाग एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह चौहान,एसीटीओ ने किया। प्रक्षिशु दल को डॉ. संगीता सिंह, प्रभागाध्यक्ष, विस्तार प्रभाग ने विस्तार और निर्वचन केंद्र में आफरी द्वारा किये गए अनुसंधान कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top