HEADLINES

उत्तराखंड के लिए मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की प्रथम यात्रा पुणे से शुरू

उत्तराखंड के लिए मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की प्रथम यात्रा पुणे से शुरू

– 280 पर्यटक कर रहे हैं यात्रा, 24 अप्रैल को टनकपुर पहुंचेगी ट्रेन

– आईआरसीटीसी एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संयुक्त रूप से कर रहा पैकेज का संचालन

देहरादून, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के अल्पज्ञात स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड एक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है।

ट्रेन की पहली यात्रा 22 अप्रैल, सोमवार को पुणे से 280 पर्यटकों के साथ शुरू हुई, जो 24 अप्रैल को उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पर्यटकों का स्वागत पारंपरिक तरीके से आरती, टीका लगाकर और फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करके किया गया। इस टूर को लेकर पर्यटक काफी उत्साहित हैं कि उन्हें उत्तराखंड के कुछ नए दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे।

10 रात और 11 दिन की यात्रा में नैनीताल, भीमताल, अल्मोडा, चौकोरी, पूर्णागिरि मंदिर, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मन्दिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा चंपावत आदि विभिन्न स्थानों की यात्रा शामिल है।

ट्रेन का सफर 3AC होगा। हालांकि, पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए ट्रेन के एक कोच में केवल चार ही बर्थ बुक की गई हैं। ट्रेन के बाहर उत्तराखंड की समृद्ध प्राकृतिक, सांस्कृतिक, स्थापत्य और आध्यात्मिक विरासत प्रदर्शित की गई है। पैंट्री कार कोच में उत्तराखंड के विभिन्न व्यंजनों को दर्शाया गया है। एक कोच में विभिन्न लोक त्योहारों को दर्शाया गया है। दूसरे कोच पर राज्य के विभिन्न परिधान पहने हुए लोग हैं। डिब्बों पर विभिन्न मंदिरों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी दर्शाया गया है।

ट्रेन में एक वातानुकूलित पैंट्री कार है, जो यात्रा के दौरान पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजनों सहित विभिन्न व्यंजन परोसेगी। टनकपुर उतरने के बाद पर्यटकों को विभिन्न गंतव्यों पर ले जाया जाएगा, जहां वे होटल होमस्टे में रुकेंगे। यात्रा के दौरान पर्यटक टनकपुर, चंपावत लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा और भीमताल में रात्रि विश्राम के साथ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे।

पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने भविष्य में पुणे से अगली यात्रा 22 मई को संचालित करने की योजना बनाई है। इसके लिए बुकिंग www.irctctourism.com/bhartgaurav पर खुली है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की यह अनूठी पहल भारत में अपनी तरह का प्रथम प्रयास है। इसमें पर्यटक ट्रेन के माध्यम से अल्पज्ञात स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण/प्रभात

Most Popular

To Top