Uttrakhand

उम्मीदवारों की राह आसान बनाएगा सुविधा पोर्टल

उम्मीदवारों की राह आसान बनाएगा सुविधा पोर्टल, पारदर्शिता के साथ तय करेगा जवाबदेही 

– सुविधा एप से उम्मीदवार जमा कर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन

– सभा, रैली की अनुमति भी ऑनलाइन ले सकेंगे उम्मीदवार

देहरादून, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से लेकर एक जून तक चलेंगे। इसके नतीजे चार जून को आएंगे।

उत्तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है। ऐसे में समय बचाने के साथ भाग दौड़ से बचने के लिए उम्मीदवारों के लिए सुविधा एप मददगार बनेगा। इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी और पारदर्शिता के साथ जवाबदेही भी तय होगी।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और एप है, जो मिटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। बता दें कि सुविधा कैंडिडेट एप भारत चुनाव आयोग से विकसित एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इस एप का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रैडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं।

इस एप के साथ आप प्रचार के लिए आवश्यक अनुमतियों की सूची देख सकते हैं। अपने अनुमति आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। परमिशन फॉर्म को डाउनलोड करने और उसे ऑनलाइन जमा करने के लिए भी इस एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उम्मीदवारों को उनके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक मंच है। इससे उनका समय बचता है और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top