HEADLINES

विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने की निस्तारित

नैनीताल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुर मिडार ओखलकांडा में शिक्षा विभाग द्वारा मूलभूत व्यवस्थाएं करने के बाद विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका निस्तारित कर दी है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई।

मामले के अनुसार पदमपुर मिडार निवासी भवानी दत्त भट्ट ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुर मिडार में चहारदीवारी, शौचालय,फर्नीचर,पुस्तकालय, प्रयोगशाला ब होने व शिक्षकों के अभाव से छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का उल्लेख किया था । हाईकोर्ट ने इस मामले में शासन व जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल से जवाब मांगा था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि विद्यालय में शौचालय,फर्नीचर,लैब की व्यवस्था कर दी गई है और जीव विज्ञान,रसायन विज्ञान के शिक्षक भी भेज दिए हैं। विद्यालय की चहारदीवारी के लिये टेंडर कर दिये गए हैं और एक माह के भीतर चहारदीवारी बन जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी के इस जवाब के बाद कोर्ट ने जनहित याचिका निस्तारित कर दी है।

(Udaipur Kiran) /लता नेगी/रामानुज

Most Popular

To Top