HimachalPradesh

कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी सुक्खू सरकार, ऋण लेने में तोड़े रिकॉर्ड : मीनाक्षी लेखी

Meenakshi Lekhi

शिमला, 05 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस की सरकार कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी। अपने 16 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने 25000 करोड़ का ऋण ले लिया है, ऋण लेने में तो इस सरकार ने पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2012 से 2017 के बीच केवल 17829 करोड़ का ऋण लिया था। कांग्रेस की सरकार ने इस ऋण को कहां खर्च इसका अभी तक हमें भी समझ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में एक भी विकास कार्य नहीं किया है और यही कारण है कि वह जनता के बीच में जाकर लोकसभा चुनाव के लिए वोट नहीं मांग का रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर महिला विरोधी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को केवल झूठ बोलना आता है और हिमाचल प्रदेश की जनता एवं महिलाओं को गुमराह करना आता है जो विधानसभा चुनाव आए थे तब भी वह एक गारंटी लेकर आए थे जिसमें उन्होंने कहा था की पहली कैबिनेट में हम महिलाओं को 1500 रूपये प्रति महीना देंगे। अब लोकसभा चुनाव आ गए तो 1500 रुपए प्रति महीने का एक बार फिर जुमला उन्होंने महिलाओं को दे दिया।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी एक नीला फॉर्म भरवाया गया था और अब भी एक फार्म भरवाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी केवल मात्र वोट प्राप्ति की इच्छा रखती हैं अपितु जनसेवा की कोई इच्छा नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। यह परिवर्तन सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है, चाहे वह रेलवे हो, राजमार्ग हो, स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा आदि हो। यह प्रधानमंत्री मोदी के ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top