Uttrakhand

पूर्वजों के सपनों को साकार करेंगे स्वतंत्रता सेनानी

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

हरिद्वार, 05 मई (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की पहल पर देशभर में विगत 17 माह से अनवरत चल रहे हर महीने के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट पर अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों और शहीद स्थलों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन, पुष्पांजलि कार्यक्रम और एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद की जीवन गाथा सुनाई जाती है। इसी कड़ी में सेनानी शहीद परिवारों ने देशभर में स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के प्रति श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि समर्पित की।

इस अवसर पर अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलियां अर्पित की।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराते समय अपने देश के लिए जो सपने देखे थे, उनकी अभी तक सरकारों ने अनदेखी ही की है। जिनके त्याग और बलिदान से देश आजाद हुआ, उन्हें न तो यथोचित सम्मान मिला और न ही उनके परिवारों की समस्याओं की ओर सरकारों का ध्यान गया है। अब समय आ गया है कि पूरे देश के सेनानी शहीद परिवार इस अभियान के माध्यम से अपनी संयुक्त शक्ति से सरकारों को ध्यान देने के लिए विवश करें और अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए कटिबद्ध हो जाएं।

नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने पिता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम किशन वर्मा की जीवन गाथा सुनाते हुए बताया कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ गांव-गांव जाकर तिरंगा झंडा फहराते और क्रान्तिकारियों का संदेश सुनाते थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुरली मनोहर, अर्जुन सिंह राना, जगदीश लाल पाहवा, वीरेंद्र गहलोत, नरेंद्र वर्मा, कैलाश वैष्णव, धर्मवीर ढींगरा, आदित्य गहलोत, शिवेंद्र सिंह, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top