HEADLINES

सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार होंगे चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने चुनाव आयुक्त के रूप में गुरुवार को पंजाब के पूर्व नौकरशाह सुखबीर सिंह संधु और केरल के ज्ञानेश कुमार का नाम तय किया है। इस संबंध में गुरूवार शाम अधिसूचना जारी की गई।

विधि और न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 (2023 का अधिनियम संख्या 49) की खण्ड 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति आईएएस(सेवानिवृत) ज्ञानेश कुमार और आईएएस(सेवानिवृत) डॉ. सुखबीर सिंह संधु की नियुक्ति चुनाव आयुक्त के रूप में भारतीय चुनाव आयोग में उनके कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियुक्त करते हैं।

तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वर्तमान में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही थे। चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे का पिछले महीने कार्यकाल समाप्त हो गया और अरुण गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके चलते आयोग में दो स्थान रिक्त थे।

प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता की समिति चुनाव आयुक्त तय करती है। पिछले साल एक कानून लाकर सरकार ने इस समिति के माध्यम से चयन प्रक्रिया तय की थी।

इससे पहले समिति में शामिल अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया में गुरूवार दोपहर को ही तय हुए नामों की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी। चौधरी ने समिति के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कौन-से नाम होंगे इसकी जानकारी उन्हें बैठक से पहले नहीं दी गई थी। इसके अलावा समिति में सरकार का बहुमत है।

उन्होंने कहा कि बैठक से ठीक एक रात पहले उन्हें 212 नामों की सूची दी गई और बैठक से मात्र 10 मिनट पहले उन्हें 6 चयनित नाम दिए गए। इतने कम समय में सूची में नामित लोगों की सत्यनिष्ठा और अनुभव के बारे में जानना मेरे लिए असंभव था। उन्होंने नामों को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति जताई और अपना ‘असहमति नोट’ दर्ज कराया।

(Udaipur Kiran)

/जितेन्द्र

Most Popular

To Top