West Bengal

अवैध निर्माण पर चला निगम का हथौड़ा

Gg

सिलीगुड़ी, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 36 में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

निगम सूत्रों के अनुसार, वार्ड नंबर 36 अंतर्गत पाइप लाइन संलग्न इलाके में अवैध रूप से बहुमंजिली इमारत का निर्माण किया गया था। उस बहुमंजिली इमारत में एक प्ले स्कूल था। हालांकि केवल दो मंजिल इमारत बनाने की अनुमति निगम ने दी थी, लेकिन घर के मालिक ने अवैध रूप से तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया था। जिसे तोड़ने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद घर के मालिक ने कोई कदम नई उठाया। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में निगम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा पहले ही तोड़ दिया गया था, उसके बाद भी मकान मालिक ने निर्माण कार्य किया। जिस वजह से अवैध निर्माणों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रखा गया था। (Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top