Uttar Pradesh

सफलता के लिए निरंतर परिश्रम करें छात्र-छात्राएं : प्रियंका निरंजन

सफलता के लिए निरंतर परिश्रम करें छात्र-छात्राएं: प्रियंका निरंजन

– यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मीरजापुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप चाकलेट,पेन,प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। सभी छात्र-छात्राएं आगे भी सफलता के लिए निरंतर ईमानदारी से मेहनत करते रहें। डीआइओएस अमरनाथ सिंह ने बताया कि मीरजापुर के छात्र-छात्राओं ने परिषद से जारी प्रदेश स्तरीय सूची में भी स्थान बनाकर मान बढ़ाया है।

हाईस्कूल में जनपद स्तर पर महाशक्ति इंटर कॉलेज ब्रह्माश्रम बिहसड़ा के नागेश दुबे ने प्रथम और जेएचवी इंटर कालेज अहरौरा के अंकित यादव द्वितीय तथा पीयूष कन्नौजिया तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किए गए।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुनानक बालिका इंटर कालेज रतनगंज की दीपिका दूबे को नौवां, पीडीएनडी इंटर कालेज चुनार के कुशाग्र मौर्या,स्व.कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज की रिंकी मौर्या, पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कालेज बरदही राजगढ़ की सिमरन यादव और केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा की रिया सिंह को 10वां स्थान मिला है। जनपद स्तर पर राजस्थान इंटर कालेज के छात्र उज्ज्वल गुप्ता को आठवां स्थान मिला है।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/राजेश

Most Popular

To Top