CRIME

1.362 किग्रा चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, बेचने जा रहा था हल्द्वानी

1.362 किग्रा चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, बेचने जा रहा था हल्द्वानी 

– वर्षो से चरस तस्करी था लिप्त, एएनटीएफ की रडार पर था आरोपित

– बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई लाखों रुपये कीमत

देहरादून, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुरुवार को एक किलो 362 ग्राम चरस के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जनपद चंपावत पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। ड्रग तस्कर पिछले काफी समय से एएनटीएफ की रडार पर था। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रंतर्गत मन्नार बैंड खेतीखान के पास से अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर मुकेश चंद्र सेल्ला (43) पुत्र कृष्णानंद सेल्ला निवासी गढ़कोट थाना चंपावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 362 ग्राम चरस बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपित पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में बताया कि वह यह चरस अपने गांव के आसपास से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदकर काठगोदाम हल्द्वानी आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2024 में अब तक नौ किलो 703 ग्राम चरस बरामदगी कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top