Bihar

गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगी स्टैटिक सर्विलांस टीम, 6 विधानसभा में बनाया गया चेकपोस्ट

गोपालगंज, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उप विकास आयुक्त सह उप निवार्ची पदाधिकारी अभिषेक रंजन की उपस्थिति में संयुक्त आयुक्त राज्य कर प्रशांत कुमार द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण समाहरणालय सभा कक्ष में दिया।

प्रशिक्षण में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्कवायड टीम को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन, अधिक चुनावी खर्च पर रोक लगाने, अवैध अस्त्र-शस्त्र, मादक द्रव्य तथा असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु विधान सभावार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग सह उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जांच के क्रम में सौम्य व्यवहार रखना है,जिससे लोग जांच में सहयोग करें।अनायास किसी के परेशान नहीं करना है।

ज्ञात हो कि आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा वार चेक पोस्ट निर्धारित किए गए हैं ।जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा के राजा पट्टी मसरख जाने वाली सड़क पर हरदिया मोड पर मलमलिया रोड और डुमरिया मोहम्मदपुर पर चेक पोस्ट बनाया गया है। विधानसभा बरौली अंतर्गत बरौली से महराजगंज जाने वाली रोड मोड़ के पास नेवरी पुल ,माधोपुर बाजार की तरफ जाने वाली मार्ग और ग्राम विशंभरपुर से बरौली धर्म परसा होते हुए विशंभरपुर बड़हरिया सिवान मार्ग,वहीं गोपालगंज विधानसभा में तीन चेक पोस्ट जिसमें हरखुआ चीनी मिल क्रॉसिंग के पास, थावे मोड़ स्टेशन जाने वाली पुरानी थाना के पास, यादोपुर मंगलपुर ब्रिज पर।

विधानसभा कुचायकोट अंतर्गत बथना कुटी एनएच पर कुशीनगर जानेवाली सड़क ,पकड़ी तरेया सुजान की तरफ जानेवाला मार्ग, कोटनारहवा पथ पर गोपालपुर जानेवाले मार्ग तथा भोरे विधानसभा के जगतौली पीकेट के पास, भागीपट्टी मीरगंज समउर पथ पर, पगरा बाजार एवं हथुआ विधानसभा के छाप मोड़ मीरगंज, कोयलादेवा ओपी,मिर्जापुर बाजार पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशिप्रकाश राय,नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग सह संयुक्त आयुक्त राज्य कर प्रशान्त कुमार एवं प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्कवायड के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अखिला/चंदा

Most Popular

To Top