West Bengal

मुख्यमंत्री को धक्का थ्योरी पर एसएसकेएम ने जारी किया ताजा बयान, कहा : गलत समझा गया

SSKM

कोलकाता, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे की चोट के पीछे धक्का थ्योरी पर नया स्पष्टीकरण जारी किया है। गुरुवार को एसएसकेएम के निदेशक मनिमय बनर्जी ने कहा था उनके घर के आसपास पीछे से किसी धक्के के कारण चोट लगी होगी। मनिमय बनर्जी ने दावा किया कि गुरुवार को उनके द्वारा दिए गए बयान की गलत व्याख्या की गई। एसएसकेएम के निदेशक ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा, मैं जो कहना चाहता था, वह यह था कि पीछे से धक्का दिए जाने का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि कई बार ब्लड प्रेशर अधिक होने या सर चकरा कर गिरने की वजह से भी पीछे से धक्का देने का एहसास होता है।

सीएम ने जो कहा था उसका मतलब यह भी हो सकता है, लेकिन मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने नए स्पष्टीकरण पर अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। मनिमय बनर्जी ने कहा कि हमारा काम केवल मरीजों का इलाज करना है। हम केवल यही कर रहे हैं।

तृणमूल सूत्रों ने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर हैं। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें फिर से एस.एस.के.एम लाया जाएगा, जहां एक मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी।

गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया। इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम और सीटी स्कैन जैसे कई टेस्ट भी किए गए। अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में ही रकने की सलाह दी। लेकिन वह घर लौटने पर अड़ी रहीं।

गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया था कि अपने आवास पर टहलते समय मुख्यमंत्री लड़खड़ा कर गिर गईं थीं। तृणमूल की सोशल मीडिया सेल ने एक तस्वीर भी जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री के माथे से रक्त स्राव होता देखा जा सकता है। इसमें चार टांके लगाने पड़े हैं। (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top