HEADLINES

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल का तबादला

नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली आबकारी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल का ट्रांसफर कर दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से जारी दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के 27 जजों की ट्रांसफर सूची में एमके नागपाल का नाम सबसे ऊपर है। एमके नागपाल यानि मनोज कुमार नागपाल की कोर्ट में कई हाईप्रोफाइल केस लंबित हैं। एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में कमर्शियल जज बनाकर भेजा जा रहा है। एमके नागपाल की जगह तीस हजारी कोर्ट के कमर्शियल जज कावेरी बावेजा नियुक्त की गई हैं।

एमके नागपाल दिल्ली शराब घोटाला मामले की शुरू से ही सुनवाई कर रहे हैं। उनकी कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाला मामले की सीबीआई और ईडी से जुड़े मामलों के केस लंबित हैं। उनकी कोर्ट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दूसरे आरोपितों के खिलाफ केस लंबित है। एमके नागपाल की कोर्ट में ही दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पूनम जैन के खिलाफ भी मामला चल रहा है। इसी मामले में हाल ही में एमके नागपाल ने बीआरस नेता के. कविता को पेश किया गया था, जिन्हें कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के अलावा एमके नागपाल की कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया डील और एयरसेल-मैक्सिस डील जैसे हाईप्रोफाइल मामले की भी सुनवाई लंबित है। इस मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम भी आरोपित हैं। एमके नागपाल की कोर्ट में पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान सरस्वती विहार के एक मामले की भी सुनवाई चल रही है।

(Udaipur Kiran) /संजय/आकाश

Most Popular

To Top