WORLD

नेपाल के सांसद विनोद चौधरी की गिरफ्तारी को स्पीकर की हरी झंडी

काठमांडू, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे ने सांसद एवं उद्योगपति विनोद चौधरी को गिरफ्तार करने के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के आवेदन पर अपनी स्वीकृति दे दी है। पिछले सात वर्षों से फोर्ब्स पत्रिका के अरबपतियों की सूची में शामिल नेपाल के एकमात्र उद्योगपति एवं सांसद विनोद चौधरी की अब कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। सांसद को गिरफ्तार करने से पहले स्पीकर की अनुमति आवश्यक होती है।

केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने एक केस के सिलसिले में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर घिमिरे से चौधरी की गिरफ्तारी की लिखित अनुमति मांगी थी। चौधरी पर सरकारी जमीन हड़प कर निजी व्यवसाय करने का आरोप है। सांसद चौधरी पर नेपाल के सरकारी कंपनी को घाटे में दिखाकर पहले उसे बंद करने के लिए माहौल बनाने और फिर उस जमीन को कौड़ी के भाव में लीज पर लेकर उस पर निजी व्यवसाय करने का आरोप है। इतना ही नहीं उस सरकारी जमीन पर बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज लेने का भी आरोप है।

इस मामले में सीआईबी ने पिछले महीने सांसद विनोद चौधरी के भाई अरुण चौधरी को गिरफ्तार किया था। करीब एक हफ्ते तक सीआईबी की हिरासत में रहने के बाद अरुण चौधरी को जिला अदालत काठमांडू ने जमानत पर रिहा किया था। उसी समय से विनोद चौधरी को पूछताछ के लिए सीआईबी लगातार समन भेजती रही लेकिन हर बार वह इससे बचते रहे।

सीआईबी के प्रमुख एआईजी श्यामलाल ज्ञवाली ने बताया कि पिछले एक महीने में चार बार विनोद चौधरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया जा चुका है लेकिन वो नहीं आए। इसके मद्देनजर उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पीकर से अनुमति ली गई है।

विनोद चौधरी के चौधरी ग्रुप के तहत नेपाल और भारत में कई फैक्टरियों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन से लेकर होटल तक में उनका निवेश है। दुबई से लेकर अफ्रीका तक में उनका कारोबार फैला हुआ है।

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Most Popular

To Top