Uttar Pradesh

टिकट बदलने की अफवाह के बीच सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन ने मुरादाबाद लोकसभा से कराया नामांकन

मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन करने जाते हुए।
मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन करने जाते हुए।
मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन करने जाते हुए।
मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन करने जाते हुए।
मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन करने जाते हुए।

मुरादाबाद, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । टिकट बदलने की अफवाह के बीच समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता डॉ. एसटी हसन ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ. हसन के साथ मुरादाबाद देहात से विधायक नासिर कुरेशी, सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद आदि साथ रहे।

मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉ एसटी हसन को आज सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करना था और वह दोपहर 2 बजे तक नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे। इसी बीच जिले में सपा प्रत्याशी बदलने की अफवाह का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से मैसेज वायरल होने लगा समाजवादी पार्टी मुरादाबाद लोकसभा में प्रत्याशी बदलाव करने जा रही हैं। बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। मुरादाबाद मंडल की मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद पूर्व कद्दावर नेता आज़म खान से मिले थे और दोनों सीटों पर प्रत्याशी को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद रविवार को सपा ने मौजूदा सांसद डॉ एसटी हसन को मुरादाबाद लोकसभा से घोषित कर दिया था।

सपा संसदीय दल के नेता डॉ एसटी हसन रह चुके हैं महापौर :

लोकसभा चुनाव 2024 में मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सपा संसदीय दल के नेता डॉ. एसटी हसन पूर्व में मुरादाबाद नगर निगम में महापौर भी रह चुके हैं। इसके अलावा डॉ. एसटी हसन वर्ष 2014 में सपा के सिम्बल पर मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़े थे और उन्हें भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार सिंह से करीब 87000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ष 2019 में सपा ने फिर से डॉ. हसन पर विश्वास जताया था और उन्हें मुरादाबाद लोकसभा में प्रत्याशी घोषित किया था। इस चुनाव में डाॅ. हसन ने भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार सिंह को लगभग 97000 मतों से हराया था।

(Udaipur Kiran) जायसवाल/सियाराम

Most Popular

To Top