Uttrakhand

चमोली में चलाया गया प्रवासी मतदाता संवाद अभियान

मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए।

गोपेश्वर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं।बीएलओ ने चमोली में स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रवासी और अनुपस्थित मतदाताओं के परिवार के सदस्यों के घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान की अपील की।

स्वीप कार्मिकों ने प्रवासी मतदाता संवाद अभियान के दौरान थराली विधानसभा के सूया, चलियापानी, देवाल, सैंज खतौली, कौब, बमियाला, जुनेर, थराली, गबनी, रैई, पाली मल्ली, बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ, हेलंग, कौड़िया, कुंड, पोखनी, ब्राह्मणथाला और कर्णप्रयाग विधानसभा के घंडियाल, केदारुखाल, बनगांव, सिरन, कर्णप्रयाग, गौचर, बौंला, धनपुर, थिरपाक, चूला, दुवा तथा नागकोट गांवों के प्रवासी व अनुपस्थित मतदाताओं से बातचीत कर मतदान के लिये प्रेरित किया गया।

इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top