RAJASTHAN

औषधि मैन्युफैक्चरर्स की शंकाओं एवं औषध निर्माण की समस्याओं का मिला समाधान

औषधि   मैन्युफैक्चरर्स की शंकाओं एवं औषध निर्माण की समस्याओं का मिला समाधान
औषधि   मैन्युफैक्चरर्स की शंकाओं एवं औषध निर्माण की समस्याओं का मिला समाधान

अजमेर, 5 अप्रेल (Udaipur Kiran) । आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को अजमेर में राजस्थान के समस्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माताओं का सम्मेलन हुआ। औषधि निर्माताओं ने सम्मेलन में सभी ने अपनी शंकाओं एवं औषध निर्माण की समस्याओं का समाधान पाया।

मीट के मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली कि सलाहकार डॉ. महेश चन्द्र शर्मा थे। आयुर्वेद विभाग राजस्थान के अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. अमर सिंह कविया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आयुर्वेद औषध परीक्षण प्रयोगशाला अजमेर के राजकीय विश्लेषक डॉ. नवीन उपाध्याय , डॉ. सत्यनारायण शर्मा प्रभारी अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक रसायनशाला अजमेर, श्रवण डागा अध्यक्ष एवं हरिराम रणवां सचिव आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सचिव रणवां ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों से लगभग 200 आयुर्वेदिक औषधि निर्माताओं को औषधि निर्माण, अप्रूवल, नये लाइसेंस, लोन लाइसेंस एवं जी.एम.पी. से संबंधित महत्वपूर्ण अद्यतन जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

मुख्य अतिथि डॉ. महेश चन्द्र शर्मा द्वारा भारत सरकार के माध्यम से संचालित आयुर्वेदिक औषध निर्माण से संबंधित एवं प्रयोगशाला के विषय में नवीनतम नियमों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई। विशिष्ट अतिथि डॉ. अमर सिंह कविया द्वारा जी.एम.पी., औषधियों के लेबल, कच्ची जड़ी-बूटियों एवं निर्मित औषधियों की जांच से संबंधित नियमों से अवगत करवाया गया। साथ ही औषध निर्माणशाला में प्रयोग में आने वाले उपकरणों एवं संसाधनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉ. नवीन उपाध्याय द्वारा औषधियों की निर्धारित मापदण्डों के अनुसार की जाने वाली प्रयोगशाला जांचों के विषय में, औषधियों के विधिक सैम्पल, उनके घटक द्रव्यों के बारे में अवगत कराया गया।

एसोसिएशन अध्यक्ष श्रवण डागा ने बताया कि औषधि मैन्युफैक्चरर्स की शंकाओं, जिज्ञासाओं, औषध निर्माण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए खुली चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं डॉ. महेश चन्द्र शर्मा एवं डॉ. अमर सिंह कविया द्वारा औषधि मैन्युफैक्चरर्स की शंकाओं, जिज्ञासाओं एवं औषध निर्माण में आने वाली समस्याओं के समाधान सुझायें गए। डागा द्वारा ई-कॉमर्स के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। उपाध्यक्ष राजेश जैन द्वारा आयुर्वेदिक औषधि निर्यात के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज के संधारण से संबंधित जानकारी साझा की गई।

(Udaipur Kiran) /संतोष/संदीप

Most Popular

To Top