Madhya Pradesh

अनूपपुर: शहडोल लोकसभा के लिए अंतिम दिन जमा हुए छः नामांकन, 10 उम्मीदवार मैदान में

नाम निर्देशन पत्र जमा करता उम्मीदवार

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च एवं नाम वापसी 30 मार्च को

अनूपपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन बुधवार को 12 (अ.ज.जा.) शहडोल लोकसभा के लिए छः अभ्यर्थियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष नामांकन पत्र जमा किए।

शहडोल लोकसभा के लिए अंतिम दिन छः नामांकन जमा हुए जिसमें दो निर्दलीय अभ्यर्थी शामिल हैं। जमा किये गये नामांकन में कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह मार्को, भारतीय जनता पार्टी से हिमाद्री सिंह, बहुजन समाज पार्टी से धनीराम कोल, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से दुर्गा भरिया, निर्दलीय केशकली बैगा तथा निर्दलीय गुन्जान ने नामांकन पत्र जमा किया।

इसके पूर्व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रविकरण सिंह धुर्वे, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के अमृत लाल गोंड़, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के समर शाह सिंह तथा गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अनिल सिंह धुर्वे ने नामांकन पत्र जमा कराया हैं।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top