CRIME

लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज में बनाए गए छह चेकपोस्ट

अररिया फोटो:फारबिसगंज एसडीएम जांच करती
अररिया फोटो:फारबिसगंज एसडीएम जांच करती

अररिया, 15 मार्च (Udaipur Kiran) ।

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ रूप से करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तेज पहल की गई है।

जिला मुख्यालय सहित फारबिसगंज और नेपाल को जोड़ने वाली सड़क और अगल बगल के जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर प्रशासन की ओर से चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है।इसी क्रम में फारबिसगंज शहर में जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से छह चेकपोस्ट बनाए गए हैं।फारबिसगंज के रामपुर,कॉलेज चौक,सुभाष चौक, भागकोहलिया,परवाहा और एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

फारबिसगंज शहर में बनाए गए चेकपोस्ट का फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और वाहनों की हो रही जांच और सतर्कता का जायजा लिया।फारबिसगंज एसडीएम के साथ उप निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण और फारबिसगंज थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।फारबिसगंज थाना के पुलिस अधिकारियों में एसआई रौनक सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह,राजा बाबू और अन्य मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान फारबिसगंज एसडीएम ने ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top