CRIME

पेट्रोल- डीजल की कीमत में छूट का निर्णय आम लोगों को देगी आर्थिक ताकत- सांसद

अररिया फोटो:एमपी प्रदीप कुमार सिंह
अररिया फोटो:एमपी प्रदीप कुमार सिंह

अररिया 15 मार्च (Udaipur Kiran) ।

पेट्रोल और डीजल की कीमत दो रूपये प्रति लीटर कम किए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का अररिया सांसद ने स्वागत किया है और इसे आम लोगों को आर्थिक राहत देने वाला करार दिया।

फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर आम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में अहम फैसला लेते हुए देश को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल- डीजल पर प्रति लीटर 2 रूपये की छूट का निर्णय लिया है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आम लोगों को आर्थिक बल देने के लिए एकबार फिर देश को बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले से आम लोगों को आर्थिक रूप से काफी मजबूती मिलेगी।

पेट्रोल एवं डीजल के कीमत पर प्रति लीटर दो रूपये की कटौती हो जाने से किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी समेत आम नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में प्रति लीटर दो रूपये की छूट का निर्णय से न सिर्फ गरीब व मध्यम वर्ग मजबूत बनेंगे बल्कि, करोड़ों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top