Haryana

सिरसा: लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति दे अपना योगदान: आरके सिंह

सुनिश्चित हो शत प्रतिशत मतदान
सुनिश्चित हो शत प्रतिशत मतदान
सुनिश्चित हो शत प्रतिशत मतदान

-महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ली स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह के आदेशानुसार एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में जिला में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय छात्राओं को मतदाता का महत्व बताया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वयं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए जागरुक किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वे पात्र मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने व अपना वोट बनवाने बारे प्रेरित करें। इस दौरान महाविद्यालय का प्रांगण में उपस्थित स्टॉफ व छात्राओं को मतदात की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य हरजिंदर सिंह, मंजू गेरा, हितेश कुमार, वीना रानी, कुमारी अभिलाषा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top