Haryana

सिरसा: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

उपायुक्त पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण करते
उपायुक्त ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण क्श्रत्ै

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर मंगलवार को जिला के गांव सुखचैन में पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूथ पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। बूथ पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, जहां रैंप नहीं बने हैं वहां पर तुरंत प्रभाव से रैंप बनवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता के लिए संबंधित बीएलओ की देखरेख में वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। उन्होंने पूरे स्कूल प्रांगण की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, टेबल व कुर्सियां आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान केंद्रों के अंदर रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था करवाई जाए। मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और मतदान केंद्रों में जहां कही भी कमी नजर आए, उसे शीघ्रता से दूर कर उसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाए।

चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी सजग व सतर्क होकर करें कार्य

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा करें, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top