RAJASTHAN

श्रीकृष्ण बलराम खेलेंगे फूलों की होली: गौर पूर्णिमा पर होगा चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य

Shri Krishna Balram will play Holi of flowers

जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर भी आध्यात्म के रंगों में रंग गया है। मंदिर के कृष्ण हॉल में 22 से 24 मार्च तक गौर कथा का आयोजन किया जाएगा और 25 मार्च की शाम को गौर पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही है।

गौर पूर्णिमा उत्सव पर पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। श्री गौर पूर्णिमा पर श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान का दिव्य अलौकिक पोशाक एवं फूल बंगले के साथ भव्य श्रंगार किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास भगवान का दिव्य महाअभिषेक पंचगव्य ,विभिन्न फलों के रस से एवं 108 कलशों के पवित्र जल के साथ करेंगे।

गौर पूर्णिमा पर प्रभु श्री बलराम को 56 भोग अर्पण किए जाएंगे। श्रीकृष्ण बलराम पालकी उत्सव में भक्तों के साथ फूलों की होली खेलेंगे और भक्त हरी नाम संकीर्तन पर झूमेंगे।

अध्यक्ष अमितासन दास ने श्री गौर पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह उत्सव श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस है । उनके सुनहरे रंग के कारण उन्हे गौरंग महाप्रभु भी कहा जाता है। उनके माता-पिता ने उनका नाम निमाई रखा ,क्योकि उनका जन्म उनके पैतृक घर के आंगन में एक नीम के पेड़ के नीचे हुआ था। यह त्योहार गौड़ीय वैष्णवों के लिए नए साल की शुरूआत का भी प्रतीक है।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top