RAJASTHAN

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सुबोध स्कूल में हुआ आयोजन

मतदाता

जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन की ओर से शुक्रवार को जयपुर के रामबाग स्थित सुबोध स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नव मतदाताओं एवं शिक्षकों को आगामी 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

एक स्वस्थ एवं सफल लोकतंत्र के लिए आवश्यक है प्रत्येक मतदाता की सक्रिय एवं प्रभावी भागीदारी। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप टीम के तत्वाधान में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर स्टूडेंट्स ने मै भारत हूं गीत पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही मैं हू भारत का भावी मतदाता जैसे स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प भी लिया। जिला स्वीप टीम ने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों को सी-विजिल, वीएचए, सक्षम एवं केवाईसी एप की जानकारी दी। साथ ही मतदान के जरिये लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी दिलाई।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top