Bihar

एनआईसी में ईवीएम एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया सम्पन्न

अररिया फोटो:एनआईसी में ईवीएम एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया
अररिया फोटो:एनआईसी में ईवीएम एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया

अररिया, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अररिया में होने वाले चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक एम.बी. राजेश गौड़ा एवं निर्वाची पदाधिकारी इनायत खान सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एनआईसी में ईवीएम एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया आज सम्पन्न हुई।

द्वितीय रैण्डमाईजेशन विधानसभावार मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट चिन्हित किया गया,जिसकी सूची सभी निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया गया।अररिया संसदीय निर्वाचन हेतु कुल 2004 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उक्त सभी मतदान केन्द्रों के लिए 2004 बीयू (198 रिजर्व), 2004 सीयू (198 रिजर्व), एवं 2004 वीवीपैट (598 रिजर्व) आवंटित किया गया है।

इसी प्रकार द्वितीय रैण्डमाईजेशन की प्रकिया के तहत कुल 2004 मतदान केन्द्रों के लिए 2227 मतदान दल का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों के लिए मिश्रित मतदान दल का गठन किया गया है, जिमसें पुरूष एवं महिला दोनों मतदान पदाधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ, एवं युवा बूथ होगा। पिंक बूथ में सभी महिला मतदान पदाधिकारी होंगी एवं पीडब्ल्यूडी बूथ में पीडब्ल्यूडी श्रेणी के मतदान पदाधिकारी होंगे तथा युवा बूथ में 30 वर्ष के नीचे उम्र के मतदान पदाधिकारी होंगे।

मतदान दलों में कुल सुरक्षित सहित 8908 मतदान कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें 8412 पुरूष तथा 496 महिला कर्मियों को लगाया गया है। मौके पर विभिन्न कोषांग के अधिकारी मौजूद भी थे।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top