Delhi

सतेन्द्र जैन पहुंचे तिहाड़ जेल

नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन धन शोधन मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियमित जमानत याचिका खारिज किये जाने के कुछ ही घंटों बाद सोमवार को तिहाड़ जेल लौट आये।

एक जेल अधिकारी ने कहा, जैन शाम को तिहाड़ जेल पहुंचे। उन्हें जेल में रखने की औपचारिक प्रक्रिया जारी है।

जैन जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए शाम करीब छह बजे अपने सरस्वती विहार स्थित आवास से निकले। शीर्ष अदालत ने जैन के वकील के उस मौखिक अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को उनकी नियमित जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने आप नेता को कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन के आरोप में 30 मई, 2022 को गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Most Popular

To Top