HimachalPradesh

लोकसभा चुनाव में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास कार्यशाला आयोजित

धर्मशाला, 09 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनावों में कार्यरत महिला पोलिंग कर्मियों पीओ, पीआरओ और एपीआरओ के लिए वीरवार को संयुक्त भवन कांगड़ा में विशेष पूर्वाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यशाला का आयोजन एआरओ एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में किया गया। एसडीएम कांगड़ा ने बताया महिला कर्मियों के लिए आयोजित इस विशेष पूर्वाभ्यास कार्यशाला के आयोजन का उदेश्य पोलिंग बूथों पर कार्यरत महिला कर्मियों को चुनाव के सम्बंध में हर तरह की जानकारी देना है ताकि इन महिला कर्मियों को मतदान वाले दिन किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इस पूर्वाभ्यास कार्यशाला में असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर सुरजीत कुमार, नरेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार सुरेश कुमार ने महिला पीओ, पीआरओ और एपीआरओ को मतदान बारे सारी जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने इन महिला कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी तरह के फॉर्म भरने की जानकारी दी। मास्टर्स ट्रेनर ने इवीएम को जोड़ने और वोट करने के विषय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। रिहर्सल कार्यक्रम में एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा सहित असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर सुरजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नोडल अधिकारी वरुण गुप्ता, अजय कुमार, पीओ, पीआरओ और एपीआरओ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /सतेंद्र/उज्जवल

Most Popular

To Top