HimachalPradesh

मंडी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने संभाला कार्यभार

मंडी, 09 मई (Udaipur Kiran) । प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने गुरूवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो वीसी, एसपीयू प्रोफेसर अनुपमा सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक, ई० सुनील वर्मा ने कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी के विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अध्यापक वर्ग ने फूलों की कलियों से माननीय कुलपति का अभिनंदन किया।

प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने विश्वविद्यालय में सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं हवन के बाद कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत इसके प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा ग़ैर शिक्षक वर्ग के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों ,अध्यापकों व कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर परिचय किया। अपने संबोधन में माननीय कुलपति महोदय ने सभी अधिकारियों ,अध्यापकों व कर्मचारियों से एसपीयू मंडी के विकास के लिए अपना शत-प्रतिशत सहयोग देने का अनुरोध किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने सभी से प्रगतिशील विचारों व योजनाओं के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिकता अनुसंधान एवं विकास और पेटेंट दाखिल करने पर रहेगी ।

उन्होने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुरूप कार्य करेगा। जिसके मुख्य घटकों जैसे शिक्षण अधिगम गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे की उत्कृष्टता, अनुसंधान और पेटेंट उत्कृष्टता, पूर्व छात्रों के प्लेसमेंट और विश्वविद्यालय के प्रति सार्वजनिक धारणा में सुधार के लिए काम करेगा। प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी के अनुसार जल्द ही विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद और वित्त समिति की बैठक होगी और हम योजनाबद्ध तरीके के साथ आगे बढ़ेंगे।

(Udaipur Kiran) /मुरारी

/उज्जवल

Most Popular

To Top