Madhya Pradesh

रायसेनः संयुक्त संचालक मित्तल ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया निरीक्षण

रायसेनः संयुक्त संचालक मित्तल ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया निरीक्षण
रायसेनः संयुक्त संचालक मित्तल ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया निरीक्षण

रायसेन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान जिले में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के तहत मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है। जनसंपर्क विभाग के भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक पंकज मित्तल द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया गया तथा बैठक लेकर गतिविधियों की समीक्षा की गई।

संयुक्त संचालक मित्तल को जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया। संयुक्त संचालक मित्तल ने ड्यूटीरत कर्मचारियों से भी जानकारी ली।

भोजपुर में महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में जिले में अधिकाधिक मतदान हो, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत भोजपुर संकुल स्तरीय संगठन सीएलएफ ग्राम पंचायत भोजपुर में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर मेहंदी, रंगोली आदि गतिविधियां आयोजित की गईं। साथ ही सभी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

इसके उपरांत महिलाओं द्वारा भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण तक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर जनपद सीईओ वृंदावन सिंह, बीएल जितेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी और ग्राम कीरतनगर, इमलिया, सिंहपुर, सिमरोदा, मेंदूआ, देहरी तथा नीमखेड़ा की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top