Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा छोड़ने के बाद सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से भरा नामांकन

मप्रः भाजपा छोड़ने के बाद सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से भरा नामांकन

– अब तक छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नौ पर्चे

भोपाल, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा छोड़ने के बाद राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को सीधी लोकसभा क्षेत्र से अनौपचारिक रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह सीधी लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वह 27 मार्च को अपने कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा औपराचिरक रूप से नामांकन फार्म भरेंगे।

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गत 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही उनके सीधी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। उन्होंने गुरुवार को गोंगपा से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में मध्यप्रदेश की छह संसदीय सीटों पर चुनाव होना है। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को तीन लोकसभा क्षेत्रों में तीन अभ्यर्थियों ने तीन नाम नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल छह उम्मीदवारों द्वारा कुल नामांकन पत्र दाखिल जा चुके हैं।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी से अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला (अजजा) में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिंदवाड़ा में अब तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

इससे पहले बुधवार को सीधी से भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल और शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार, 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top