RAJASTHAN

जैयलमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना

लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना : 695 मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्र

जैसलमेर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एसबीके कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे 26 अप्रैल, शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र पोकरण एवं संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराएं। सिंह ने सभी मतदान अधिकारियों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 26 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे निर्धारित समय पर पोलिंग पार्टी एजेंट की मौजूदगी में मोक पोल अनिवार्य रूप से कराएं। उसके बाद सुबह सात बजे से वास्तविक मतदान करवाना चालू करवा दें।

जैसलमेर जिले में 26 अप्रैल को मतदान के लिए 695 मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल 702 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदान केन्द्र एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र और पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्र में आठ मतदान केन्द्र महिलाओं, 8 मतदान केन्द्र युवाओं एवं एक मतदान केन्द्र विशेष दिव्यांगजन द्वारा मैनेज किया गया है।

एसपी सुधीर चौधरी ने इस दौरान बताया कि पुलिस द्वारा मतदान दलों के साथ ही मतदाताओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा एवं वहीं पुलिस मोबाइल पार्टियां भी मतदान के दिवस पर भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगी। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदाता निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान कर सकें एवं मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है जो किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर तुरन्त मौके पर पहूंच कर कानून एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगी। एसपी सुधीर चौधरी ने कहा- ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में आयोजित होने वाले मतदान दिवस को जिले कि दोनों विधानसभाओं जैसलमेर-पोकरण में कुल 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इसमें 2 लाख 58 हजार 573 पुरुष और 2 लाख 23 हजार 301 महिला मतदाता और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिये सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर-132 में कुल 2 लाख 56 हजार 602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इसमें 1 लाख 38 हजार 801 पुरुष और 1 लाख 17 हजार 798 महिला मतदाता शामिल है। 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी मत डालेगें।

12 आईडी प्रूफ से कर सकेंगे वोट

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह के मुताबिक 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज की मूल प्रति में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए। फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/संदीप

Most Popular

To Top