CRIME

18 लाख की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

स्मेक के साथ गिरफ्तार तस्कर

टनकपुर(चंपावत), 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने टनकपुर और एसओजी की टीम ने टनकपुर क्षेत्र से 185.15 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल सहित दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की यह मात्रा चालू वर्ष में सबसे बड़ी खेप है।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर थाना टनकपुर, ए एन टी एफ व एसओजी की टीम ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। बुधवार को टनकपुर में प्रभारी थानाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग पर कोतवाली टनकपुर एवं एएनटीएफ टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान बाइक संख्या युके06बीसी/ 5097 से अमरजीत सिंह 33 वर्ष तथा नानक सिंह 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर टनकपुर थाने में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुछताछ में स्मैक तस्करों ने बताया कि वे स्मैक नवाबगंज, फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश राज्य सें सस्ते दामों में खरीदकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट, चंपावत व नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं। बरामद की गई स्मैक 185.15 ग्राम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त नानक सिंह पर थाना खटीमा में 60/72 का एक अभियोग पंजीकृत है।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

Most Popular

To Top