West Bengal

गार्डनरिच दुर्घटना के मद्देनजर अवैध निर्माणों को लेकर पुलिस सख्त

कोलकाता, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गार्डेनरिच घटना से सबक लेते हुए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के अधिकारियों ने पुलिस स्टेशनों को यह जांच करने का निर्देश दिया कि भविष्य में गार्डेनरिच जैसी घटनाओं से बचने के लिए उस क्षेत्र के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में नियमों के अनुसार बहुमंजिली इमारतें बनाई जा रही हैं या नहीं। साथ ही क्षेत्र में कोई भी अवैध बहुमंजिली इमारतें पाए जाने पर तुरंत नगर पालिका को सूचित करने को कहा गया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस स्टेशनों को निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारतों के सभी दस्तावेजों की जांच करने के लिए भी कहा गया है। यहां तक कि, सहायक आयुक्तों (एसी) को यह देखने के लिए भी कहा गया है कि पुलिस स्टेशन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाने के सेकेंड ऑफिसर और एंटी राउडी ऑफिसर को खास तौर पर यह काम करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार आधी रात को गार्डेनरिच में निर्माणाधीन बिल्डिंग पास की बस्ती पर गिर गई थी जिसमें 21 लोग दब गए थे। घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि बहुमंजिली इमारत का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। बहुमंजिली इमारत नगर पालिका या पुलिस की अनुमति के बिना बनाई जा रही थी। कथित तौर पर, न केवल गार्डेनरिच या पोर्ट क्षेत्र में, बल्कि जादवपुर, गरिया, बेहाला, ठाकुरपुकुर, राजाबाजार, टेंगरा, तिलजला, तपसिया, बेलगछिया सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस एवं नगरनिगम की अनुमति के बिना कई ऊंची इमारतें बनाई जा रही हैं। (Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top