RAJASTHAN

उदयपुर-मैसूर हमसफर के कोच में आग, यात्री सुरक्षित

उदयपुर-मैसूर हमसफर के कोच में आग, यात्री सुरक्षित

उदयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उदयपुर से सोमवार रात को मैसूर के लिए रवाना हुई उदयपुर-मैसूर हमसफर ट्रेन में मंगलवार को सुबह करीब पौने बारह बजे वापी के समीप अचानक एक कोच में आग लग गई। आग की सूचना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। शुक्र रहा कि हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।

ट्रेन में सवार यात्री उदयपुर के अहिंसापुरी निवासी राकेश शर्मा राजदीप ने बताया कि ट्रेन वापी स्टेशन के आसपास चल रही थी। इसी दौरान उसमें से धुआं निकलने लगा और आग की चिंगारियां दिखने लगी। यह देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया। वॉकी टॉकी के माध्यम से ट्रेन गार्ड ने पायलट को सूचना दी, तो पायलट ने ट्रेन को रोका। तत्काल मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया। ट्रेन में सवार तकनीकी टीम ने जांच की।

रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहिए के ब्रेक जाम होने से उसमें घर्षण से उत्पन्न गर्मी के कारण आग लगी। तकनीकी टीम ने तत्काल गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को चलने योग्य किया। इसके चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही। आग बुझने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

(Udaipur Kiran) / सुनीता कौशल/संदीप

Most Popular

To Top