HEADLINES

मप्र के धार में भोजशाला परिसर के एएसआई सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सुप्रीम कोर्ट फाइल चित्र

नई दिल्ली, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के धार में भोजशाला परिसर के एएसआई सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी ने याचिका दाखिल की है।

याचिका में सर्वे से जुड़े मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच आदेश पर रोक की मांग की गई है। कल वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग रखेंगे। इस मामले में सर्वे कल से ही शुरू होना है। इस मामले में हिंदू संगठनों के मुताबिक धार स्थित कमाल मौलाना मस्जिद दरअसल मां सरस्वती मंदिर भोजशाला है, जिसे सन् 1034 में राजा भोज ने संस्कृत की पढ़ाई के लिए बनवायी थी। इसी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने एएसआई को वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश दिया था।

(Udaipur Kiran) /संजय/आकाश

Most Popular

To Top