Uttar Pradesh

लोकतंत्र के महापर्व के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं लोग

लोकतंत्र के महापर्व के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सभी धर्म

कानपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इसी बीच हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई आदि के त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में लोकतंत्र के महापर्व के साथ त्योहारों को सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्वक मनायें। हालांकि पुलिस की इन दिनों कड़ी निगरानी भी रहेगी। यह बातें बुधवार को सभी धर्मों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ हुई बैठक में डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने कही।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने आगामी त्योहार होली, रमजान, ईद, गुड-फ्राइडे, ईस्टर, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, अम्बेडकर जयन्ती, महावीर जयन्ती व लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।

डीसीपी ने कहा कि त्योहारों के साथ लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव है। इस दौरान पड़ रहे त्योहारों में कोई भी किसी भी धर्म के प्रति नफरत की बातें न करे और न ही सोशल मीडिया पर प्रचारित करे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग न करें, जिससे समन्वय के साथ लोकसभा का चुनाव और सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।

डीसीपी ने नौबस्ता सर्किल के संभ्रांत व्यक्तियों, सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स, पीस कमेटी के सदस्य व एस-10 के सदस्यों से कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित करें। इसके साथ ही क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाएं तत्काल पुलिस को दें। जिन सूचनाओं से साम्प्रदायिकता फैले, उन सूचनाओं का फौरन सोशल मीडिया में खंडन किया जाये।

पुलिस को निर्देशित किया कि त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये। वहीं ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में सभी से सक्रिय योगदान देने के लिए आग्रह भी किया गया। इस दौरान संभ्रांत व्यक्तियों के अलावा थाना नौबस्ता, बर्रा, गुजैनी एवं हनुमंत विहार के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /सियाराम

Most Popular

To Top