Uttar Pradesh

रत्नागिरी ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत

रत्नागिरी ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्री की मौत

जौनपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मीरगंज थाना अंतर्गत कुर्ला से गोरखपुर जा रही 12165 रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री की तबियत खराब होने से ट्रेन में मौत हो गयी। मौत की पुष्टि पीएससी दुर्गागंज भदोही के चिकित्सकों ने किया है।

गोरखपुर के गगहा थाना के मिश्रौली गांव निवासी सियाराम शर्मा 67 अपने पुत्र रिंकू शर्मा के साथ रत्नागिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी- 4 में यात्रा कर रहे थे। शनिवार को ट्रेन सुबह प्रयागराज से निकली तो सियाराम शर्मा की तबियत अचानक खराब हुई तो उनके लड़के रिंकू शर्मा ने कन्ट्रोल को सूचना दी। कन्ट्रोल ने तत्काल आरपीएफ जंघई व जीआरपी जंघई को तत्काल ट्रेन को अटेण्ड करने की सूचना दी।

जंघई चौकी इंचार्ज अली अतहर ट्रेन में साप्ताहिक एस्कोर्ट ड्यूटी कर रहे थे। ट्रेन जैसे जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो स्टेशन मास्टर जंघई द्वारा आरपीएफ जीआरपी को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना प्रसारित की गयी। जीआरपी जंघई इन्चार्ज अली अतहर मौके पर पहुंच गये और बेहोश हो चुके यात्री को ट्रेन से नीचे उतारकर एम्बुलेंस को सूचना दिया। एम्बुलेंस आने पर आरपीएफ कास्टेबल दिनेश दूबे यात्री को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत्य घोषित कर दिया।

इस मामले में जीआरपी जंघई प्रभारी अली अतहर ने बताया की पंचायतनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। परिजनों ने बताया की वह पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे, मुम्बई में इलाज चल रहा था।

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/राजेश

Most Popular

To Top