Haryana

पलवल : दहेज के लोभियों ने विवाहिता की हत्या, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Palwal: Dowry lovers kill married woman, case filed against five 

पलवल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी को जन्म देने पर व दहेज में 5 लाख नकद व बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला नूंह के निवाना गांव निवासी चिरंजी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी गजना की शादी 16 फरवरी 2020 को सहनोली गांव निवासी सोनू के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ससुराल जन पति सोनू, सास बवीता, ननद पूजा, देवर पवन व ससुर राकेश दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे।

शादी के बाद उसकी बेटी ने एक कन्या को जन्म दिया, जो कि अब तीन वर्ष की है। आरोपियों ने उसकी बेटी से कहा कि अब तूने बेटी को जन्म दिया है, तो मायके से 5 लाख रुपए नकद व बुलेट बाइक लाकर दे। उसका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी गजना की रविवार देर शाम इन सभी आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।

हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिता चिरंजीलाल की शिकायत पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्तमंगलवार को

Most Popular

To Top