Haryana

फतेहाबाद पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस नमित कुमार को वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एवं फतेहाबाद सेशन डिविजन के निरीक्षक जज जस्टिस नमित कुमार मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन बार रूम में पहुंचे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआरचालिया व सीजेएम अंबरदीप सिंह भी उनके साथ रहे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप बैनिवाल, सचिव कमलेश वशिष्ठ, वित्त सचिव महेन्द्र बागडिय़ा, उपप्रधान सुधा रानी व सहसचिव सचिन बंसल ने वकीलों की ओर से एक मांगपत्र सौंपा।

जस्टिस नमित कुमार को सौंपे मांगपत्र में कहा गया है कि फतेहाबाद को एडीजे की दो अदालतों के साथ साथ एनडीपी एस एक्ट की स्पेशल कोर्ट भी दी जाए ताकि यहां बड़ी संख्या में लंबित मुकदमों का शीघ्रता से निपटारा हो सके। एडीजे कोर्ट के अलावा दो दीवानी अदालतों व एक एनआई एक्ट की एक अदालत यहां स्थापित की जाए क्योंकि एनआई एक्ट के यहां 4500 से ज्यादा केस लंबित है। बार में वकीलों की संख्या 1200 से ज्यादा है, इसलिए बार रूम व लाइब्रेरी को बड़ा किया जाए और इनको कोर्ट कंपलेक्स के जनरेटर से जोड़ा जाए ताकि बिजली जाने पर सुचारू रूप से कार्य चलता रहे।

जस्टिस नमित कुमार ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार कर उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने वकीलों को विशेष रूप से कहा कि यदि उन्हें कोर्ट से संबंधित शिकायत है तो वह उन्हे आज या कल बता सकता है। वकीलों की समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन की ओर से प्रधान प्रदीप बैनिवाल व सचिव कमलेश वशिष्ठ सहित पदाधिकारियों ने जस्टिस नमित कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर एडवोकेट जोगिन्द्र राणा, प्रवीन जिंदल, राजेन्द्र कुकरेजा, सुरेंद्र बतरा, प्रवेश मेहता, संत कुमार, नरेश सोनी, प्रवीन जोड़ा, राजेश शर्मा, धर्मपाल जाखल, देवेन्द्र कसवां, उपेन्द्र गेरा, एनएस मलिक, एचएस संधू, गुलबहार सिंह, प्रेम परमजीत कौर, रोहताश बिश्रोई, विकास शर्मा, संदीप टाटियां, लवप्रीत मेहता, सुशील बिश्रेाई, सीताराम बैनिवाल, अनिल सक्सेना, राजकुमार रूखाया, राकेश खरबास, ईश्वर सिहाग, जितेन्द्र ठक्कर, सुभाष जांगू सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top