Haryana

जींद: खनौरी बॉर्डर पर डयूटी कर रहे चालक व परिचालकों को दिया जाए ओवरटाइम

बैठक में भाग लेते हुए रोडवेज कर्मचारी।

जींद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । रोडवेज बस अड्डा पर बुधवार को हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक राज्य प्रधान आजाद गिल, राज्य उप प्रधान संदीप रंगा व सज्जन कंडेला, डिपो प्रधान अनिल गौत्तम की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन डिपो सचिव जितेंद्र कौशिक द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चालक और परिचालक को आने वाली दैनिक समस्याओं पर खुल कर चर्चा की गई।

डिपो प्रधान अनिल गौतम ने कहा कि चालक और परिचालक एक महीने से भी ज्यादा समय से खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं। सभी लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे। या तो उनको ओवरटाइम दिया जाए, या उनके बदले उनको रेस्ट दिए जाए। डीजल पंप और वाशिंग मशीन नई वर्कशॉप में होनी चाहिए ताकि समय और डेड किलोमीटर दोनों की बचत हो सके। बस स्टैंड परिसर और वर्कशॉप में पीने के पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यालय के आदेश अनुसार कर्मचारी को दूसरी जगह ड्यूटी न करवा कर उनके मूल पद पर ड्यूटी करवाई जाए। ड्यूटी सेक्शन, ट्रैफिक ब्रांच, बुकिंग ब्रांच, कैश ब्रांच इन सभी में निरीक्षक और उप निरीक्षक की ड्यूटी होनी चाहिए। रेस्ट रूम में ला कर की सुविधा होनी चाहिए। किलोमीटर स्कीम वाली गाडिय़ों को लंबे मार्ग से उतार कर लोकल मार्ग पर लगनी चाहिए।

ओवरटाइम वाली रोटेशन में सीनियर चालक या परिचालक की ड्यूटी न लगा कर जूनियर चालक व परिचालक की ड्यूटी लगनी चाहिए। लंबे समय से लंबित पड़े केसों का निपटारा होना चाहिए। दिसंबर 2024 तक रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों की छुट्टियां निकाल कर नोटिस बोर्ड पर लगनी चाहिए ओर रिटायरमेंट के एक सप्ताह के अंदर लीव एंड कैशमेंट की पेमेंट होनी चाहिए। यह सभी समस्याएं डिपो लेवल की हैं। इसलिए एक सप्ताह के अंदर संगठन को लिखित में मिलने का समय दिया जाए और बिंदुवार सभी समस्या पर कर्मचारी हित में निदान किया जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top