Haryana

इनेलो नेता अभय चौटाला को मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

हाई कोर्ट में याचिका पर सरकार ने दिया जवाब

चंडीगढ़, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार इनेलो नेता अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार ने यह जानकारी दी है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि बीते कुछ समय से धमकियां मिल रही हैं।

चौटाला ने अपनी याचिका में बताया कि पदयात्रा के दौरान 17 जुलाई, 2023 को कॉल और वॉइस मैसेज भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उस समय उनके निजी सहायक रमेश गोदारा की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। फिर उन्होंने 7 मार्च को अपने और परिवार के सदस्यों के लिए 24 घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था।

याचिका दाखिल करते हुए अभय चौटाला ने बताया था कि 25 फरवरी को कुछ गैंगस्टरों ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। राठी की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी और राठी को 11 गोलियां लगी थीं। वारदात के बाद लंदन में मौजूद गैंगस्टरों ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 18 मार्च को हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद सरकार ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। बुधवार को हाईकोर्ट में बताया गया कि सरकार अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top