Jammu & Kashmir

खेतों में आग का तांडव, 16 कनाल जमीन पर लगी फसल जलकर राख

खेतों में आग का तांडव, 16 कनाल जमीन पर लगी फसल जलकर राख

कठुआ 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गर्मी का मौसम आते ही आग की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। हर दिन कहीं ना कहीं फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

गुरूवार को कठुआ के पृथीचक क्षेत्र में गेहूं की फसल को आग लग गई जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। पंचायत पृथीचक के किसान प्रीतम चंद और नसीब चंद ने बताया कि उनकी करीब 16 कनाल जमीन पर लगी फसल जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि कुछ खेतों में फसल की कटाई पूरी हो चुकी थी और थरेशिंग करवाने का इंतजार था। लेकिन अचानक दोपहर को खेतों में आग ने तांडव मचा दिया और देखते ही देखते फसल को आग ने अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच गांव के स्थानीय लोगों ने आग की लपटे देख स्वंय आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक किसानों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया था। किसानों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करीब 50 कनाल जमीन पर लगी फसल राख हो सकती थी। बाद में दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और साथ लगते खेतों को आग से बचाया।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top