Chhattisgarh

महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद तीनों आरोपित 6 दिनों के रिमांड पर ईओडब्ल्यू के हवाले

महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद तीनों आरोपित 6 दिनों के रिमांड पर ईओडब्ल्यू के हवाले

रायपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, हवाला कारोबारी सुनील दम्मनी और सतीश चंद्राकर को गुरुवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को 6 दिनों के रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। 6 दिनों तक ईओडब्ल्यू तीनों को दिल्ली और पुणे से गिरफ्तार राहुल वकटे और रितेश यादव के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

बुधवार को ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा एप को लेकर पहली कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है । ईओडब्ल्यू ने आरोपित राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

उल्लेखनीय है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईडी के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिमसें सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कारोबारियों के नाम है।

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Most Popular

To Top