Madhya Pradesh

मुरैना: भाई दूज के दिन पुलिस ने मनाई रंगारंग होलीएक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाओं के साथ रंगों से कर दिया सराबोर

मुरैना, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगों के पावन पर्व होली को उत्साह व उमंग के साथ बनाने के लिए लगातार दो दिवस तक आमजन की सुरक्षा में लगी हुई पुलिस ने मंगलवार को जमकर गुलाल बरसाते हुए रंगों की बौछार से सभी को सराबोर कर दिया। यह होली मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के शासकीय आवास से शुरू हुई और धमाल मचाती हुई पुलिस लाइन तक जा पहुंची। यहां पर जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना तथा निर्वाचन के लिए आए अर्ध सैनिक बलों के कमांडेंट का पुलिस अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद एक दूसरे का गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।

पुलिस की इस होली को देखने के लिए शहर के लोग भी पुलिस लाइन में मौजूद थे। मंगलवार को सुबह आरंभ हुई है होली दो पर बात तक धमाल के साथ चलती रही जिसमें रंगों से रचे पुलिस आरक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक एक समान लग रहे थे। होली के त्यौहार में पुलिस का अनुशासन भी कोई भेदभाव नहीं होने दे रहा था।

होली के इस पावन पर्व पर धूलंडी के दूसरे दिवस मंगलवार को पुलिस रंगों के त्यौहार में गुलाल के साथ रंग में डूब जाती है। पुलिस की शुरू हुई होली में विशेष प्रयास के तहत एक साथ अधिक से अधिक लोगों को रंगों की बौछार कर सराबोर कर दिया। सुबह पुलिस अधीक्षक के बंगले पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की महिला परिजन द्वारा भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान की धर्मपत्नी एवं ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान भी मौजूद थी।

इस होली में बानमोर एसडीओपी आईपीएस आदर्शकांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद सिंह ठाकुर सहित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए । पुलिस की होली दौज के दिन उत्साह व उमंग के साथ पुलिस लाइन में मनाई जाती है। होली के रंग में सभी को डुबोने के लिए पुलिस अधीक्षक के बंगले व पुलिस लाइन में डीजे पर फिल्मी गानों की धुन तथा नगाडों की थाप पर सभी नाच रहे थे ।पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने गीत सुनाकर अनेक रंग बिखेर दिए। आरक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्यौहार पर शुभकामनाएं देते दिखाई दिये। पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद ठाकुर , एसडीओपी विजय भदोरिया ने गीत सुनाकर जोश पैदा कर दिया। इसमें टीआई दर्शन शुक्ला, रामबाबू यादव , वीरेश कुशवाहा, सुनील खेमरिया,आलोक परिहार, सोनपाल तोमर, सहित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।

(Udaipur Kiran) /उपेन्द्र गौतम

Most Popular

To Top