Maharashtra

क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ 87 लाख रुपए नकदी लुटने के आरोप में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई ,26 मार्च (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच युनिट 3 ”विरार” ने 4 करोड़ 87 लाख 50 हजार रूपये नकदी लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने नगदी सहित 5 करोड़ से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,गुजरात के एक व्यापारी और उसके 3 कर्मचारियों से पांच करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये नकद,17 मार्च 2024 को सूरत से मुंबई ले जाते समय रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.48 मुंबई चैनल पर खानिवडे टोल प्लाजा के बगल में मारुति वैगनार कार में आए पांच अज्ञात आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर क्रेटा कार में बैठे शिकायतकर्ता और साक्षीदार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने कार में सवार तीन लोगों में से एक को अपनी वैगनार कार में बैठा लिया। साथ ही आरोपी जबरन क्रेटा कार और कार में मौजूद नकदी तथा दो अन्य लोगो को लेकर चले गए।इसी बीच आरोपियों ने क्रेटा कार में सवार दो सवारो के साथ मारपीट की और उनके साथ जबरदस्ती उनके मोबाइल फोन फेंक दिए और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर कार से बाहर निकाल दिया और नकदी सहित कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मांडवी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के ऊपर 395, 363, 419, 420, 391 170, 120 (ब) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपराध की जांच युनिट 3,क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था।तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अधिकारी ने बताया कि,4,87,50,000 रुपये नकद,10,00,000 रुपये की सुंदाई क्रेटा कार पंजीकरण संख्या. जीजे-33-एफ-1906 ,मारुति वैगनआर कार जिसकी कीमत 3,00,000 रुपये मारुति वैगन आर कार पंजीकरण संख्या. एमएच-43-बीयू-0080 ओर 2,65,000 रुपये मोबाईल फोन कुलमिलाकर टीम ने 5,03,15,000 रुपये (पांच करोड़ तीन लाख पंद्रह हजार रुपये) का माल बरामद किया है। एक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारावी पुलिस स्टेशन में धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को न्यायालय ने 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/

Most Popular

To Top