RAJASTHAN

ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जयपुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग ने आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग और जिलों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी पेयजल संवर्धन कार्य का सघन निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेगें इसके लिए 31 मार्च 2024 से पहले ये अधिकारी आवंटित क्षेत्र का पहला दौरा करेंगे तथा इसके बाद प्रत्येक माह दौरा किया जाना सुनिश्चित करेंगें।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के शासन सचिव ड़ॉ समित शर्मा ने बताया कि प्रभारी अधिकारी जिला या संभाग से संबंधित प्रकरणों का मुख्यालय पर संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाकर निस्तारित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें। अधिकारियों को दर संविदा की उपलब्धता की सुनिश्चितता, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, समस्याग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर इसके लिए कार्य योजना तैयार करने, चिन्हित कार्यों की स्वीकृति की स्थिति और स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति कर विशेष मॉनिटरिंग करेगें। साथ ही पेयजल परिवहन के लिए समस्या ग्रस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का आकलन कर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए आवश्यक दर संविदा की स्थिति का आकलन करना होगा। अगर इन क्षेत्रों में पेयजल परिवहन शुरू कर दिया गया है तो इसके लिए आवश्यक मॉनिटरिंग मेकैनिज्म की समीक्षा करनी होगी।

शासन सचिव ने बताया कि सभी अधिकारी हैंडपंप रिपेयर सहित अन्य संचालन एवं संधारण कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता एवं दर संविदा कार्य आदेश की स्थिति का विशेष मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल वितरण के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आए इसके लिए कानून व्यवस्था के बिगड़ने की स्थिति से पहले सभी बिंदुओं का आकलन कर सुधारात्मक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। अधिकारी जिला प्रशासन, विद्युत विभाग, परियोजना विंग एवं नियमित विंग के मध्य आवश्यक समन्वय करेंगें साथ ही जिले के वृत कार्यालय ,खण्ड, उपखण्ड़ तथा प्रगतिरत कार्यों की साइट व समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें।

(Udaipur Kiran) /राजीव/संदीप

Most Popular

To Top