Madhya Pradesh

बैतूल, 10 मई (Udaipur Kiran) । संसदीय सीट की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। इन बूथों की ईवीएम बस में आग लग जाने से जल गई थीं। सुबह 11 बजे तक इन बूथों पर 43.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 3037 वोटर में से 1335 ने मतदान किया। इनमें 681 पुरुष और 654 महिला हैं।

मुलताई के मतदान केंद्र 275 रजापुर में शासकीय हाईस्कूल, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुबह के समय भीड़ अधिक थी, लेकिन धूप तेज होने के बाद इसमें कमी आई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल सीट पर भी वोट डाले गए थे। यहां से ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में रात करीब 11 बजे आग लग गई थी। हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास रात 11 बजे हुआ था। पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल ने बताया था कि बस में 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। इनके पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट थीं। इनमें से 4 ईवीएम आग में पूरी तरह जल गई थीं।

(Udaipur Kiran) /केशव दुबे/नेहा

Most Popular

To Top