Uttar Pradesh

लोस चुनाव : बसपा में उमेश यादव के साथ अब जेपी साहू का नाम भी उछला

बसपा का चिन्ह
बसपा का चिन्ह

झांसी,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी से 10 दिन पूर्व बनाए गए प्रत्याशी को दो दिन पहले निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी में प्रत्याशी की तलाश जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो पार्टी जातीय समीकरण को देखते हुए झांसी-ललितपुर सीट से पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी तलाश रही है। और इसी के चलते बीते रोज तक जहां उमेश यादव को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना जोरों पर थी, वही आज उनके साथ जेपी साहू का एक नाम और जुड़ गया। वह भी पुराने बसपाई हैं। बहुजन समाज पार्टी जल्द ही झांसी ललितपुर सीट के लिए अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर देगी। फिलहाल अटकलें जारी हैं।

गौरतलब है कि बीते रोज 10 दिन पूर्व बनाए गए प्रत्याशी राकेश कुशवाहा का पार्टी से निष्कासन करने के साथ ही जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को डिमोट करने के बाद पार्टी में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। लोग केवल अटकलें लगा रहे हैं। उमेश यादव और जेपी साहू के नाम चर्चा में जोरों पर हैं। फिलहाल प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा, यह कहना तो संभव नहीं है।

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Most Popular

To Top