Bihar

नरपतगंज पुलिस ने ट्रक पर लदा 1250 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

अररिया फोटो:डीएसपी जानकारी देते
अररिया फोटो:डीएसपी जानकारी देते

अररिया, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर सख्ती के साथ अररिया जिला पुलिस प्रशासन वाहनों की जांच सहित शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।इसी कड़ी में चुनाव और होली में शराब को खपाने के उद्देश्य से बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की सूचना एसपी अमित रंजन को मिली।इसी क्रम में जिले के नरपतगंज थाना पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही एक ट्रक शराब को पकड़ा।हालांकि ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पछगछिया चौक एनएच 57 पर शराब की बरामदगी की गई।अलग अलग ब्रांड के 2186 बोतल करीबन 1250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया की ओर से एक ट्रक संख्या बीआर 01जीबी 8577 फारबिसगंज नरपतगंज की ओर जा रही है,जिसमे शराब लदा है।शराब तस्करी के आलोक में एनएच 57 फोरलेन सड़क पर फारबिसगंज और नरपतगंज पुलिस को लगाई गई थी।इसी क्रम में पछगछिया चौक एनएच 57 पर नरपतगंज पुलिस की ओर से वाहन की चेकिंग लगाई गई।चेकिंग को देखकर ट्रक चालक दूर में ही सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर अपने सहयोगी खलासी के साथ निकल चला।जब सड़क के किनारे ट्रक खड़ी देखी गई तो उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में ट्रक में छिपाकर रखे गए अलग अलग ब्रांड के 2186 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।करीबन 1250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होने की बात एसडीपीओ ने कही।उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं।जिसके आधार पर पुलिस शराब तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top